धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः। तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत्

रिफंड एवं कैंसलेशन नीति

🚩 श्री पंचदशनाम महाकाल अखाड़ा की 🔄 रिफंड एवं कैंसलेशन नीति 🚩

🔄 रिफंड एवं कैंसलेशन नीति

श्री पंचदशनाम महाकाल अखाड़ा संगठन द्वारा प्राप्त किसी भी प्रकार के दान या भुगतान के लिए रिफंड और कैंसलेशन नीति निम्नलिखित है:

  • 🔹 एक बार ऑनलाइन भुगतान करने के बाद, रिफंड या कैंसलेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा
  • 🔹 किसी भी दान की कोई नकद वापसी नहीं की जाएगी।
  • 🔹 यदि कोई दान विशिष्ट उद्देश्य के लिए दिया गया है, तो उसे स्थानांतरित या वापस नहीं किया जाएगा
  • 🔹 दान की गई राशि का उपयोग समाज सेवा, शिक्षा, धार्मिक अनुष्ठान एवं जनकल्याणकारी कार्यों के लिए किया जाएगा।

आपके सहयोग और समर्थन के लिए श्री पंचदशनाम महाकाल अखाड़ा संगठन आपका हृदय से आभार व्यक्त करता है। 🚩

🚩 हर हर महादेव! 🚩