धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः। तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत्

ब्लॉग विवरण

🚩 श्री पंचदशनाम महाकाल अखाड़ा के ब्लॉग विवरण 🚩

कुंभ में महाकाल अखाड़ा की भूमिका

महाकाल अखाड़ा कुंभ मेले में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, जहाँ नागा संन्यासी और तपस्वी संत अपने अनुयायियों को शिव भक्ति की शिक्षा देते हैं। यह अखाड़ा सनातन धर्म की रक्षा और संस्कृति के प्रचार का सशक्त माध्यम है।